Fake certificates जमा करने की आरोपी महिला ने अग्रिम जमानत के लिए केरल उच्च न्यायालय का रुख किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 12 2023 9:41AM
आरोपी महिला विद्या के मनियानोडी की याचिका गत शुक्रवार को न्यायमूर्ति बी. कुरियन थॉमस की पीठ के समक्ष आई जिस पर उन्होंने अभियोजन पक्ष को 20 जून को अगली सुनवाई तक अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।
कोच्चि। केरल के महाराजा महाविद्यालय में अतिथि शिक्षक का पद हासिल करने के लिए फर्जी शैक्षणिक अनुभव प्रमाण पत्र जमा करने की आरोपी महिला ने अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। महिला के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकारें लोगों की समस्याओं का समाधान करने में विफल रहीं: केसीआर
आरोपी महिला विद्या के मनियानोडी की याचिका गत शुक्रवार को न्यायमूर्ति बी. कुरियन थॉमस की पीठ के समक्ष आई जिस पर उन्होंने अभियोजन पक्ष को 20 जून को अगली सुनवाई तक अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। महिला ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उसके खिलाफ ‘‘राजनीतिक कारणों से मामला’’ दर्ज किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़