सज्जाद लोन ने अनुच्छेद 370 पर खरगे की टिप्पणी के बाद नेकां से स्पष्टीकरण मांगा

Sajjad Lone
ANI

जम्मू कश्मीर विधानसभा द्वारा हाल ही में पारित प्रस्ताव का हवाला देते हुए लोन ने कहा कि गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस द्वारा इसकी अलग-अलग व्याख्या की गई है।

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की इस टिप्पणी पर सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) से स्पष्टीकरण मांगा कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) ने कभी भी अनुच्छेद 370 की बहाली की बात नहीं की।

लोन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, अब तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के बारे में कभी बात नहीं की। क्या जम्मू कश्मीर के लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस से स्पष्टीकरण के भी हकदार नहीं हैं।

जम्मू कश्मीर विधानसभा द्वारा हाल ही में पारित प्रस्ताव का हवाला देते हुए लोन ने कहा कि गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस द्वारा इसकी अलग-अलग व्याख्या की गई है।

इस प्रस्ताव में केंद्र से पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए एक तंत्र तैयार करने और इस मुद्दे पर निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने को कहा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़