केंद्र सरकारें लोगों की समस्याओं का समाधान करने में विफल रहीं: केसीआर

K Chandrasekhar Rao
प्रतिरूप फोटो
ANI

बीआरएस के अध्यक्ष राव ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग झूठे वादे करने और किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए लोगों के बीच नफरत भड़काने की अवांछनीय प्रथाओं को रोकने में विफल रहा है।’’

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की सरकारें देश के लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने में विफल रही हैं। उन्होंने रविवार को यह भी कहा कि चुनाव आयोग किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए पार्टियों की अवांछनीय प्रथाओं को रोकने में विफल रहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राव की यह टिप्पणी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल हुए मध्य प्रदेश के कुछ नेताओं को संबोधित करते हुए आई।

इसे भी पढ़ें: Narendra Singh Tomar Birthday: MP के 'मुन्ना भैया' हैं नरेंद्र सिंह तोमर, छात्र राजनीति से केंद्रीय मंत्री तक ऐसे तय किया सफर

बीआरएस के अध्यक्ष राव ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग झूठे वादे करने और किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए लोगों के बीच नफरत भड़काने की अवांछनीय प्रथाओं को रोकने में विफल रहा है।’’ इस अवसर पर राव ने कहा कि देश प्राकृतिक संसाधनों जैसे पानी, कृषि योग्य भूमि, बिजली के लिए कोयले से संपन्न है और यहां कृषि के लिए भी अच्छी जलवायु है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सबके बावजूद यह दुखद है कि देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं और इसका कारण केंद्र सरकार का इन चीजों पर ध्यान न देना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़