दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,201 नए मामले, 24 घंटे में 380 जानें गईं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 27 2021 9:07AM
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए है।बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ ही शहर में अब तक 10.47 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 14,628 तक पहुंच गई है।
नयी दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए जबकि एक ही दिन में सर्वाधिक 380 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पतालों में खाने के पैकेट और जरूरी सामान बांटेगा किसान मोर्चा
बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ ही शहर में अब तक 10.47 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 14,628 तक पहुंच गई है। इसके मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण की दर 35.02 फीसदी है। शहर में फिलहाल 92,358 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,055 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इस दौरान 57,690 नमूनों की जांच की गई। वहीं इस दौरान 43,637 लोगों को टीके लगाये गए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़