दिल्ली में विंटर वेकेशन का एलान, 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

Winter vacation
ANI

दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी है। बता दें कि, 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टियां रहेगी। वहीं, कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक एक्सट्रा क्लास होगी। जिससे बॉर्ड की परीक्षाओं की तैयारी बढ़िया रहे।

 दिल्ली में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पढ़ने वाले छात्र और उनके अभिभावकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण खबर है। शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने राजधानी शहर के सरकारी स्कूलों के लिए शीतकलीन अवकाश का एलान कर दिया है। दिल्ली के स्कूलों में 15 दिनों तक विंटर वेकेशन रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 

कक्षा 9वीं से 12वीं तक क्लासेज लेने की छूट

दरअसल, जो छात्र 9वीं से लेकर 12वीं में पढ़ रहे हैं उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 9वीं और 11वीं के छात्रों को हर रोजाना अग्रेजी, साइंस और मैथ्स पढ़ना जरुरी है। इन कक्षाओं के लिए 10 दिनों की एक्स्ट्रा क्लासेज आयोजित की जाएंगी, जिससे बच्चे बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी कर सकें।

10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए होगी ये व्यवस्था

जो छात्र इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने जा रहे है, उन्हें प्री बोर्ड परीक्षाओं का पुनर्निरीक्षण किया जाएगा और स्टूडेंट्स की क्लासेज ली जाएंगी। जिन विषयों में छात्र कमजोर है उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा छात्रों को सभी नियमों का पालन करना होगा। स्कूल में निर्धारित स्कूल ड्रेस में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। छात्रों को  मॉर्निंग या इवनिंग कक्षाओं  की जानकारी अधिकारी छात्रों को फोन से ही करवाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़