गोवा में सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे: पर्रिकर

[email protected] । Apr 13 2017 2:10PM

भाजपा के आला नेताओं ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से निर्णय लेने की प्रक्रिया में गठबंधन के साझेदारों को भरोसे में लेने का निर्देश दिया।

पणजी। भाजपा के आला नेताओं ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से निर्णय लेने की प्रक्रिया में गठबंधन के साझेदारों को भरोसे में लेने का निर्देश दिया। सोमवार को नई दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह निर्देश दिया। इस बैठक में भाजपा के गठबंधन साझेदार गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) भी शामिल हुई।

पर्रिकर ने बुधवार शाम संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दोनों की राय यही थी कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलजुलकर काम करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों (मोदी और शाह) की स्पष्ट राय थी कि हर बात हमारे मनमाफिक नहीं हो सकती। वह हमारे गठबंधन साझेदार हैं और हमें उनके साथ मिलकर काम करना है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन साझेदार फैसला लेने की प्रक्रिया के अह्म अंग होंगे। उनसे पूछा गया कि जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एमजीपी और जीएफपी क्या भाजपा के उम्मीदवार को समर्थन देंगे, तो उन्होंने कहा, ‘‘यह हमेशा मान लिया जाता है कि गठबंधन साझेदार उम्मीदवार को समर्थन देंगे।’’ इससे पहले पर्रिकर ने कहा था कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अपनाने के लिए 17-18 अप्रैल को गठबंधन साझेदारों के साथ बैठक होगी। उन्होंने कहा, ‘‘कई बार होता है जब हमें अपने एजेंडे का मेल गठबंधन साझेदारों के एजेंडा के साथ करना होता है। इस तरह की बैठकें इसमें मददगार होती हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़