राजस्थान में कांग्रेस के ख्वाब होंगे पूरे या भाजपा करेगी खेल? राज्यसभा चुनाव की वजह से जयपुर में इंटरनेट बंद

Congress
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 10 2022 8:47AM

राजस्थान के जयपुर के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है। इसके पीछे विधायकों की सुरक्षा का हवाला दिया गया है।

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए वोटिंग होनी है। चार सीटों पर पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस की ओर से दो और बीजेपी की ओर से एक सीट पर जीत पक्की दिख रही है। लेकिन सारा घमासान चौथी सीट को लेकर मचा है। बीजेपी समर्थि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुभाष चंद्रा की एंट्री ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। वहीं खबर है कि राजस्थान के जयपुर के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है। इसके पीछे विधायकों की सुरक्षा का हवाला दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: चार राज्यों की 16 सीटों पर राज्यसभा चुनाव की वोटिंग आज, महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM

कौन-कौन मैदान में हैं

कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने एक उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा चुनाव में उतारा है। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सुभाष चंद्रा मैदान में हैं।

सुभाष चंद्रा ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल 

बता दें कि सुभाष चंद्रा हरियाणा से निर्दलीय राज्यसभा सांसद हैं और अब उनका कार्यकाल भी पूरा हो रहा है। लेकिन इस बार हरियाणा का नंबर गेम उनके पक्ष में नहीं है। जिसके बाद सुभाष चंद्रा ने राजस्थान से बीजेपी से राज्यसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है। राजस्थान के मौजूदा संख्याबल के हिसाब से बीजेपी केवल एक सीट पर जीत रही है। वहीं दूसरी सीट पाने के लिए उसे 11 वोट की दरकार है। बीजेपी ने एक पक्की सीट के लिए घनश्याम तिवारी को उम्मीदवार बनाया है।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में मतदान कर पाएंगे नवाब मलिक और अनिल देशमुख? जमानत के लिए खटखटाया HC का दरवाजा

कांग्रेस के पास तीन में से दो सीट पर पार्टी का बहुमत है, तीसरी सीट जीतने के लिए काग्रेस को निर्दलीय और सहयोगी दलों के समर्थन की जरुरत होगी। बीजेपी के पास दूसरी सीट के लिए 30 अतरिक्त वोट हैं। ऐसे में ये सीट ये सीट निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को जीतने के लिए बीजेपी के तीस वोट के अतिरिक्त 11 वोटों की जरूरत होगी। यानी कुल 41 वोट सुभाष चंद्रा को जीतने के लिए चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़