चार राज्यों की 16 सीटों पर राज्यसभा चुनाव की वोटिंग आज, महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM

Owaisi
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 10 2022 8:11AM

एआईएमआईएम महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए हमारी पार्टी एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को वोट देने का फैसला किया है।

आज राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। पिछले हफ्ते 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की चार सीटों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। महाराष्ट्र में छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं, इसलिए राज्यसभा चुनाव में 24 साल बाद मतदान कराने की नौबत आ गई है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने चार उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों को उतारा है। महाराष्ट्र में एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए 42 विधायक चाहिए। वहीं एआईएमआईएम की तरफ से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को समर्थन करने का ऐलान किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: देश में कट्टरपंथियों की संख्या बढ़ाने की सत्तारूढ़ भाजपा की कोशिश: नाना पटोले

एआईएमआईएम महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए हमारी पार्टी एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को वोट देने का फैसला किया है। एआईएमआईएम महाराष्ट्र के 2 विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने के लिए कहा गया है। बता दें कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में एआईएमआईएम के 2 विधायक हैं। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में मतदान कर पाएंगे नवाब मलिक और अनिल देशमुख? जमानत के लिए खटखटाया HC का दरवाजा

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की। फडणवीस ने बैठक में विधायकों को सलाह दी कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी गलती के कारण उनका वोट अमान्य नहीं हो जाए। पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने एक होटल में भाजपा विधायकों के साथ बैठक की। फडणवीस ने कहा, ‘‘आपको निर्देश दिया गया है कि राज्यसभा के लिए मतदानकैसे करें। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी गलती के कारण आपका वोट अमान्य न हो जाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़