राज्यसभा चुनाव में मतदान कर पाएंगे नवाब मलिक और अनिल देशमुख? जमानत के लिए खटखटाया HC का दरवाजा
देशमुख और मलिक के वकीलों ने न्यायमूर्ति पी डी नाइक की एकल पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के अनुरोध वाली याचिकाएं उल्लेखित की। दोनों ने अपनी याचिकाओं में अनुरोध किया है कि उन्हें या तो एक दिन की अस्थायी जमानत दी जाए या पुलिस अनुरक्षण में मतदान केंद्र पर वोट डालने की अनुमति दी जाए।
राज्यसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति तेज है। छठे सीट के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच लड़ाई है। इसी कड़ी में सबसे बड़ा सवाल यही है कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख क्या राज्यसभा चुनाव में मतदान कर पाएंगे? दरअसल, यह दोनों नेता इस वक्त जेल में हैं। आज जमानत के लिए दोनों ने मुंबई की एक विशेष अदालत का रुख जरूर किया था। लेकिन कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दोनों नेताओं ने अब बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जानकारी के मुताबिक के अनिल देशमुख और नवाब मलिक ने मुंबई हाईकोर्ट में विशेष अदालत के आदेश को चुनौती दी और कल राज्यसभा चुनाव में मतदान करने की अनुमति मांगी है। हाई कोर्ट ने इस मामले को तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया। लेकिन कल सुबह सुनवाई होने की संभावना है। इसका मतलब साफ है कि कल के चुनाव के मद्देनजर इन दोनों नेताओं को लेकर असमंजस की स्थिति अभी भी जारी है।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: सिद्धारमैया का JDS विधायकों को पत्र, BJP को हराने के लिए कांग्रेस को दें वोट
देशमुख और मलिक के वकीलों ने न्यायमूर्ति पी डी नाइक की एकल पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के अनुरोध वाली याचिकाएं उल्लेखित की। दोनों ने अपनी याचिकाओं में अनुरोध किया है कि उन्हें या तो एक दिन की अस्थायी जमानत दी जाए या पुलिस अनुरक्षण में मतदान केंद्र पर वोट डालने की अनुमति दी जाए। न्यायमूर्ति नाइक ने शुरू में कहा कि मामले की सुनवाई उपयुक्त अदालत को करनी होगी, लेकिन बाद में कहा कि वह शुक्रवार सुबह दोनों याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे। देशमुख और मलिक वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच किए जा रहे विभिन्न धन शोधन मामलों के सिलसिले में जेल में बंद हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए मतदान दक्षिण मुंबई के विधान भवन में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच होगा। राज्यसभा के सदस्य विधायकों द्वारा चुने जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: हिंदुत्व हमारी सांस, उद्धव ठाकरे का भाजपा पर तंज- कश्मीर में करें हनुमान चालीसा का पाठ
भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा अनिल सुखदेवराव के अलावा धनंजय महादिक को उम्मीदवार बनाया गया है। पीयूष गोयल और अनिल सुखदेवराव आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। लेकिन धनंजय महादिक को जीत के लिए शिवसेना उम्मीदवार से मुकाबला करना होगा। शिवसेना ने 2 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। शिवसेना की ओर से संजय राऊत और संजय पवार चुनावी मैदान में है। छठे सीट पर धनंजय महादिक और संजय पवार के बीच मुकाबला होना है। ऐसे में महाराष्ट्र में 10 जून को राज्यसभा का चुनाव होने जा रहा है। 1998 के बाद यह ऐसा पहला मौका होगा जब राज्य में राज्यसभा के लिए मतदान होंगे।
अन्य न्यूज़