Salman Khan मांगेंगे माफी? बीजेपी नेता ने दी सलाह, बिश्नोई समाज के कोड ऑफ कंडक्ट में क्षमा-याचना के लिए क्या कहा गया है

Salman Khan
ANI
अभिनय आकाश । Oct 17 2024 6:26PM

बीजेपी नेता हरनाथ सिंह ने लिखा कि व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े अभिनेता हैं। देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं। आपसे गलती तो हुई है। मेरी सलाह है कि आप बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनसे माफी मांग लें।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले साल पंजाब के बठिंडा की जेल से एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान को हमारे (बिश्नोई) मंदिर में जाना चाहिए और समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगनी होगी। इस बयान के करीब डेढ़ साल बाद एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे महाराष्ट्र को हिला कर रख दिया। इस हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गिरोह ने ली है और अभिनेता के साथ उनके संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि जो भी सलमान और दाऊद की मदद करेगा उसका अंजाम ऐसा ही होगा। इन घटनाक्रमों के बीच एक भाजपा नेता ने सलमान खान से 1998 के काले हिरण के शिकार में उनकी कथित संलिप्तता के लिए समुदाय से माफी मांगने का आग्रह किया है। 

इसे भी पढ़ें: Salman Khan के घर फायरिंग मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया: रिपोर्ट

बीजेपी नेता हरनाथ सिंह ने लिखा कि व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े अभिनेता हैं। देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं। आपसे गलती तो हुई है। मेरी सलाह है कि आप बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनसे माफी मांग लें। बता दें कि सलमान खान पर 1998 में राजस्थान में हम साथ साथ हैं के फिल्मांकन के दौरान दो काले हिरणों का शिकार करने और उन्हें मारने का आरोप लगाया गया था। काला हिरण बिश्नोई संप्रदाय के लिए पवित्र है और इस घटना के कारण व्यापक आक्रोश हुआ। बिश्नोई लोगों का कहना है कि सलमान खान ने अपराध किया है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए। लेकिन समुदाय द्वारा पालन किए जाने वाले 16 वीं शताब्दी के बिश्नोई पंथ के संस्थापक, गुरु जंभेश्वर द्वारा निर्धारित 29 नियम (आचार संहिता) में कई सख्त प्रावधान हैं। 

इसे भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi के निशाने पर सलमान खान, एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali ने कर दी गैंगस्टर से ये रिक्वेस्ट

अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के सचिव हनुमान राम बिश्नोई का कहना है कि समुदाय की मान्यताओं के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति अपराध करता है, तो उसे पश्चाताप महसूस करना चाहिए, जिसके बाद उसे प्रायश्चित करना चाहिए। क्षमा मांगने के लिए, किसी को राजस्थान के बीकानेर में मुक्ति धाम मुकाम की यात्रा करनी चाहिए, जो गुरु जम्भेश्वर का अंतिम विश्राम स्थल और समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। हनुमान राम ने एक निजी मीडिया समूह से बात करते हुए कहा कि सलमान खान ने दो खूबसूरत जिंदगियां कुदरत से ले ली। जब कोई अपराध करता है तो पश्चाताप की भावना होनी चाहिए। मुक्ति धाम मुकाम में क्षमा मांगने वाले व्यक्ति को समुदाय से माफी मांगनी होगी। वो कह सकते हैं कि बिश्नोई समाज, मैंने अपराध किया है। कृपया मुझे माफ कर दीजिए। एक बार निर्धारित तरीके से माफी मांगी जाने के बाद, इसे स्वीकार करने या अस्वीकार करने का निर्णय पूरी तरह से समुदाय पर निर्भर करता है। हनुमान राम के मुताबिक, जब तक सलमान खान माफी नहीं मांगते, तब तक वह 'सजा के हकदार' हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़