राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में शामिल लोगों के नाम का खुलासा विधानसभा में करूंगा: भाजपा विधायक

 Ranya Rao
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने तीन मार्च को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिस्किट जब्त की थीं।

कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी के मामले में दो मंत्रियों के कथित रूप से संलिप्त होने की खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने रविवार को दावा किया कि वह विधानसभा में इस मामले में शामिल लोगों के नामों का खुलासा करेंगे।

बीजापुर शहर के विधायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल मैं विधानसभा में खुलासा करुंगा कि इसमें कौन-कौन शामिल हैं, रान्या से किसका संबंध है और उसे किस तरह की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। हमने सारी जानकारी एकत्र कर ली है, जिसमें यह भी शामिल है कि उसे सोना कहां से मिला... मैं सब कुछ बताउंगा।’’

कर्नाटक में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मीडिया में जारी खबरों काहवाला देते हुए कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से सोना तस्करी मामले में कथित रूप से शामिल मंत्रियों के नामों का खुलासा करने का आग्रह किया है।

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने तीन मार्च को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिस्किट जब्त की थीं। अधिकारियों ने बताया था कि बाद में उनके आवास से 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़