NDA से अलग होंगे नीतीश कुमार? लालू के बयान पर सियासी हलचल तेज, JDU ने तोड़ी चुप्पी

Nitish Kumar
ANI
अंकित सिंह । Jan 2 2025 2:01PM

लालू यादव के बयान में हलचल और भी बढ़ा दी है। लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजे खुले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को भी अपने दरवाजे खुले रखने चाहिए।

नया साल शुरू होने के साथ ही बिहार का राजनीतिक परिदृश्य अटकलों और अनिश्चितता से भर गया है। ऐतिहासिक रूप से, मकर संक्रांति के बाद की अवधि अक्सर राज्य में बड़े राजनीतिक परिवर्तनों की शुरुआत करती है। हाल के घटनाक्रमों से पता चलता है कि यह परंपरा 2025 में दोहराई जा सकती है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गठबंधन में बदलाव की सुगबुगाहट है। नीतीश की हालिया दिल्ली यात्रा ने सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के परिवार को सम्मान दिया, वहीं उन्होंने भाजपा नेताओं से मिलने से परहेज किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल नहीं हुए।

इसे भी पढ़ें: लालू यादव ने नीतीश के लिए फिर खोला दरवाजा, बोले- उनका स्वागत है, तेजस्वी बोले- इस साल NDA की विदाई तय

वहीं, लालू यादव के बयान में हलचल और भी बढ़ा दी है। लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजे खुले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को भी अपने दरवाजे खुले रखने चाहिए। इतना ही नहीं, लालू ने यहां तक ​​कह दिया कि नीतीश कुमार भले ही भाग जाएं लेकिन हमने उन्हें माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को माफ करना उनका कर्तव्य है। अब जदयू का बयान सामने आया है। 

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि हम एनडीए के साथ हैं और पूरी मजबूती के साथ हैं। लोग क्या कहते हैं, मैं उस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लोग जो चाहें कह सकते हैं। वहीं, लालू प्रसाद यादव के बयान के बारे में पूछे जाने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एकदम खामोश रहे। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव को अंदर से जानते हैं। लालू प्रसाद यादव बस डरे हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: 2025 में INDIA Bloc का बढ़ेगा कद या NDA का दिखेगा दम, दिल्ली और बिहार पर रहेगी सबकी नजर

लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर कि सीएम नीतीश कुमार के लिए गठबंधन के दरवाजे हमेशा खुले हैं पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आप उनसे यह पूछते रहिए, वह और क्या कहेंगे? उन्होंने यह बात आप सभी को शांत करने के लिए कही है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए अपने पिता से अलग रुख दिखाया है। तेजस्वी यादव ने बुधवार को दावा किया कि नए साल में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की विदाई तय है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़