हम महिलाओं को लखपति बनायेंगे, बीजेपी शोर मचायेगी तो दो लाख कर देंगेः राहुल गांधी

Rahul Gandhi
ANI
अजय कुमार । May 17 2024 4:10PM

राहुल गांधी ने कहा मोदी ने कुछ उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है। हमारी सरकार आई तो हम महिलाओं का लखपति बनाएंगे। हर साल महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये देंगे और अगर भाजपा के लोग ज्यादा शोर करेंगे तो हम इसे दो लाख रुपये कर देंगे।

अमेठी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अमेठी में संयुक्त रूप से जनसभा की। जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोगों ने सेना के लिए अग्निवीर लागू किया है। अगर फिर से सत्ता में आ गए तो पुलिस की नौकरी में भी अग्निवीर लागू हो जाएगा।उन्होंने जनता से अपील की है कि जब वोट करने जाना तो बेरोजगारी व महंगाई को ध्यान रखना। 

वहीं अमेठी के निवर्तमान सांसद और रायबरेली से लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में अमेठी से अपने रिश्ते को याद किया और कहा कि जब मैं 12 साल का था तब पहली बार अमेठी आया था। मेरा तब से अमेठी से रिश्ता है। उन्होंने जनता से कहा कि आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से लड़ रहा हूं। मैं अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा। उन्होंने संविधान की किताब दिखाते हुए कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है। यह चुनाव संविधान बचाने का है। भाजपा के लोगों ने खुलकर कहा है कि वो अगर फिर से सत्ता में आ गए तो संविधान को बदल देंगे। संविधान खत्म हुआ तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। पब्लिक सेक्टर की नौकरियां खत्म हो जाएंगी। इस संविधान की रक्षा करने की है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि सब एक जैसे नहीं हो सकते हैं। वो देश में गरीबी बनाए रखना चाहते हैं। मोदी ने अमीरों का कर्ज माफ कर दिया है पर गरीबों की बात नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ें: LokSabha Elections 2024: राहुल गांधी को भावी पीएम बनाकर कांग्रेस ने सपा को किया नाराज

राहुल गांधी ने कहा मोदी ने कुछ उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है। हमारी सरकार आई तो हम महिलाओं का लखपति बनाएंगे। हर साल महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये देंगे और अगर भाजपा के लोग ज्यादा शोर करेंगे तो हम इसे दो लाख रुपये कर देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़