अगले पांच साल में दिल्ली में 24 घंटे पानी सुनिश्चित करूंगा: केजरीवाल

will-ensure-water-for-24-hours-in-delhi-in-next-five-years-says-kejriwal
[email protected] । Dec 26 2019 8:37AM

केजरीवाल ने कहा कि यह साफ पानी होगा और लोग सीधे नल से पानी पी सकेंगे। वह किशनगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 18 लाख लीटर की क्षमता वाले भूमिगत जलाशय का उद्घाटन किया।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि आप सरकार अगले पांच साल में राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली में साफ पेयजल की कमी के मुद्दे को इस सप्ताह दो बार रेखांकित कर चुके हैं। 

केजरीवाल ने कहा कि यह साफ पानी होगा और लोग सीधे नल से पानी पी सकेंगे। वह किशनगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 18 लाख लीटर की क्षमता वाले भूमिगत जलाशय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा , ‘‘मैंने पाइपलाइन बिछाकर पिछले पांच साल में दिल्ली में हर घर को पानी मुहैया कराया । हमारे पास अगले पांच साल की योजना है।’’ आप सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में  गंदे  पेयजल के मुद्दे पर लोगों में असंतोष है और यह चिंता का विषय बना हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: अब नहीं देगा कोई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की दुहाई, CAB का समर्थन किया तो जान...

इससे पहले, मोदी ने रविवार को रैली में कहा था कि दिल्ली सरकार शहर की सबसे बड़ी समस्या को लेकर आंखें मूंदे हुए है। यह है पेयजल की समस्या। अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है। यहां आप, भाजपा और कांग्रेस का त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। बयान के मुताबिक केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम अगले पांच साल में समूची दिल्ली में 24 घंटे पानी की सुविधा सुनिश्चित करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़