क्या नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे कांग्रेस और INDIA bloc के नेता? जयराम रमेश ने दिया जवाब

Jairam Ramesh
ANI
अंकित सिंह । Jun 8 2024 6:00PM

मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। उनकी मंत्रिपरिषद भी शपथ लेगी। समारोह में शामिल होने के अलावा, कार्यक्रम में आमंत्रित सभी नेता उसी शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगे।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि पार्टी नेताओं को अभी तक मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण नहीं मिला है। यह समारोह रविवार, 9 जून को राष्ट्रपति भवन में होने वाला है। रमेश ने कहा कि कल शाम शपथ ग्रहण समारोह के लिए केवल अंतरराष्ट्रीय नेताओं को ही निमंत्रण मिला है और विपक्षी नेताओं को कोई निमंत्रण नहीं भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण मिलेगा तो वे समारोह में शामिल होने पर विचार करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'गठबंधन नहीं चला पाएंगे मोदी', जयराम रमेश का तंज, लोकतंत्र में नहीं, डेमो-कुर्सी में विश्वास करती हैं भाजपा

जयराम रमेश ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ अंतरराष्ट्रीय नेताओं को ही आमंत्रित किया गया है। हमारे नेताओं को अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है। जब हमारे भारतीय गठबंधन के नेताओं को निमंत्रण मिलेगा, तो हम इसके बारे में सोचेंगे। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, मॉरीशस के प्रविंद कुमार जुगनौथ, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे को निमंत्रण भेजा गया है। 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh को लेकर जयराम रमेश का बड़ा दावा, जिला अधिकारियों को फोन करके सीटें जीताने का बनाया जा रहा दबाव

मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। उनकी मंत्रिपरिषद भी शपथ लेगी। समारोह में शामिल होने के अलावा, कार्यक्रम में आमंत्रित सभी नेता उसी शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगे। इससे पहले आज, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दौरान कहा, "समारोह में भाग लेने पर इंडिया गुट सामूहिक रूप से निर्णय लेगा।" कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने का फैसला सर्वसम्मति से पारित कर दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़