क्या लोकसभा के मैदान में उतरेंगे भुजबल? नासिक को लेकर क्यों चर्चा हो रही तेज
खुद भुजबल ने प्रतिक्रिया दी है। मेरे नाम पर आप लोगों ने चर्चा की है, चर्चा अभी भी जारी है। कई बातों पर सहमति बनी है। जांच करना कि गुस्सा कहां है। कुछ लोग इसलिए गए थे क्योंकि हमें नासिक की जगह चाहिए थी।
नासिक लोकसभा सीट पर महागठबंधन में दरार अभी भी बनी हुई है। महायुति में यह सीट शिवसेना के खाते में जाएगी। लेकिन इस सीट पर अब एनसीपी ने भी दावा कर दिया है। एनसीपी नेता और मंत्री छगन भुजबल का एक टीजर वायरल हो गया है, जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि भुजबल लोकसभा के मैदान में उतरेंगे। अब इस पर खुद भुजबल ने प्रतिक्रिया दी है। मेरे नाम पर आप लोगों ने चर्चा की है, चर्चा अभी भी जारी है। कई बातों पर सहमति बनी है। जांच करना कि गुस्सा कहां है। कुछ लोग इसलिए गए थे क्योंकि हमें नासिक की जगह चाहिए थी।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पांचवीं सूची, अश्विनी चौबे, वीके सिंह और वरुण गांधी का कटा टिकट, इन दिग्गजों पर दांव
लेकिन तीनों नेता मिल-बैठकर फैसला करेंगे। तीनों दल मजबूती से प्रत्याशी के पीछे खड़े रहेंगे। मैं किसी के लिए मांग नहीं कर रहा हूं। हमारी एक ही मांग है कि जितनी सीटें शिवसेना को दी गई हैं, उतनी ही सीटें दी जाएं और कोई मांग नहीं है। भुजबल ने कहा है कि मकसद महायुति के सांसदों को निर्वाचित कराना है, जिसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। इस बीच टीजर पर बोलते हुए छगन भुजबल ने कहा कि मैंने कोई शर्त नहीं रखी है, पहले देखना होगा कि यह सीट किसके पास जाएगी, उसके बाद पार्टी तय करेगी कि किसे मैदान में उतारना है, किसी भी पार्टी में कोई विवाद नहीं है, मांग कर रहे हैं विवाद नहीं कहा जा सकता।
अन्य न्यूज़