मनीष सिसोदिया के बाद अब Arvind Kejriwal आएंगे जेल से बाहर? दिल्ली के मुख्यमंत्री ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

Arvind Kejriwal
ANI
रेनू तिवारी । Aug 12 2024 11:49AM

आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में गिरफ्तारी को बरकरार रखने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 अगस्त को उनकी गिरफ्तारी को वैध करार देते हुए कहा था कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कृत्यों में कोई दुर्भावना नहीं थी, जिससे पता चलता है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक कैसे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं, जो उनकी गिरफ्तारी के बाद ही गवाही देने का साहस जुटा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Adani, SEBI को घेरने की जल्दबाजी में Hindenburg ने कर दी बड़ी भूल, अब क्या करेंगे भारत विरोधी किट के सारे टूल?

केजरीवाल के वकील ने कहा कि सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है। हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखते हुए केजरीवाल से कहा था कि वे नियमित जमानत के लिए पहले ट्रायल कोर्ट जाएं।

मुख्यमंत्री को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था, उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ट्रायल कोर्ट ने 20 जून को जमानत दे दी थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत दे दी थी।

इसे भी पढ़ें: Indian Railways Cancels 72 Trains | रेलवे ने रक्षाबंधन से पहले 72 ट्रेनें रद्द कीं, 22 के रूट बदले | Check Full List

दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच के आदेश के बाद 2022 में आबकारी नीति को रद्द कर दिया गया था। सीबीआई और ईडी के अनुसार, आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़