क्या Gujarat और Punjab में Congress के साथ गठबंधन कर AAP लड़ेगी चुनाव? जानें क्या मिला जवाब
सवाल पंजाब, गुजरात और दिल्ली को लेकर भी है जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हमेशा आमने-सामने रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या इन राज्यों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन हो पाएगा?
2024 चुनाव को लेकर अब रणनीति बनने लगी है। एक ओर जहां भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए है तो दूसरी ओर 26 दलों का इंडिया गठबंधन है। इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी भी शामिल है। हालांकि, कई राज्यों में इंडिया गठबंधन के दलों के भीतर सीट बंटवारे को लेकर पेच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। बावजूद इसके इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर से साफ तौर पर दावा किया जा रहा है कि हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे। इतना ही नहीं, दावों में यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा के खिलाफ लगभग 450 सीटों पर विपक्षी गठबंधन की ओर से संयुक्त उम्मीदवार उतारा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Kamal Nath के बयान को लेकर तेज हुई MP की राजनीति, BJP ने कहा- वह हिंदुओं की ताकत समझ चुके हैं
सवाल पंजाब, गुजरात और दिल्ली को लेकर भी है जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हमेशा आमने-सामने रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या इन राज्यों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन हो पाएगा? इसी को लेकर आम आदमी पार्टी का जवाब आया है। AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा कि सारे विपक्षी दल I.N.D.I.A के तहत एक मंच पर आए हैं और आगे की परिस्थितियां अगली बैठक में चर्चा की जाएगी। तभी यह स्पष्ट हो पाएगा कि कहां चुनाव की क्या व्यवस्था, हम कैसे करेंगे?
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha चुनाव से पहले Mayawati का बड़ा दांव, UP के साथ-साथ पूरे देश में जातीय जनगणना की मांग की
गुजरात और पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं? पूछे जाने पर AAP सांसद संदीप पाठक ने बताया कि ये चर्चाएं अभी तक नहीं हुई हैं। I.N.D.I.A. राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन हुआ है... एक बात तय है कि हम सभी चुनाव लड़ेंगे - हम विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे और लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कैसे और क्या ये तो आने वाले समय में साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन खास तौर पर राष्ट्रीय राजनीति को देखते हुए किया गया है। बाकी चीजों के लिए आने वाले समय में स्पष्टता हो सकती है।
अन्य न्यूज़