Anantnag Encounter में शहीद हुए Army Colonel की पत्नी है पति की मौत से अंजान, घरवालों ने छुपा रखी है शहादत की बात | Jammu and Kashmir

Anantnag Encounter
Twitter
रेनू तिवारी । Sep 14 2023 11:10AM

जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के ऊंचाई वाले क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर समेत तीन सैन्यकर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक शहीद हो गए जबकि एक जवान लापता है।

जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के ऊंचाई वाले क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर समेत तीन सैन्यकर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक शहीद हो गए जबकि एक जवान लापता है। अधिकारियों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह अनंतनाग जिले के गारोल इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान इन अधिकारियों की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि एक जवान की भी मुत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि दो महीने की बेटी के पिता एवं जम्मू कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक गुलाम हसन भट के बेटे भट की अधिक रक्तस्राव होने के कारण मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने कहा कि लापता सैनिक के बारे में तुरंत पता नहीं चल पाया है और आशंका है कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए होंगे।

इसे भी पढ़ें: Delhi Police ने खड्डा कॉलोनी इलाके में हुई हत्या किया खुलासा, नहीं मिला कोई सांप्रदायिक पहलू

कर्नल मनप्रीत सिंह उन तीन लोगों में से एक थे जो बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। वह सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर (कर्नल) थे। इंडिया टुडे से बात करते हुए उनके भाई वीरेंद्र गिल ने कहा कि आर्मी ऑफिसर की पत्नी अभी भी उनकी मौत से अनजान हैं। अधिकारी अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहते थे। वीरेंद्र ने कहा, "मैंने आज सुबह 6:45 बजे उनसे बात की और उन्होंने कहा कि वह व्यस्त हैं और शाम को मुझे फोन करेंगे जब सेना का ऑपरेशन खत्म हो जाएगा। हमें दोपहर में उनके घायल होने की सूचना मिली।"

इसे भी पढ़ें: Boiled Corn Benefit: स्वीट कॉर्न के दानों में छिपा है सेहत का खजाना, मानसून में जमकर करें इसका सेवन

कर्नल मनप्रीत सिंह के परिवार में उनकी पत्नी जगमीत कौर, एक छह साल का बेटा और दो साल की बेटी है। जगमीत कौर को बताया गया है कि स्कूल उनके पति घायल हो गये हैं। वह फिलहाल अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं। कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ लाया जा रहा है और उनका अंतिम संस्कार गुरुवार 14 सितंबर को होगा।

मुठभेड़ में कर्नल सिंह के अलावा मेजर आशीष धोंचक और पुलिस उपाधीक्षक हिमन्युन मुजामिल भी शरीद गए। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में आतंकवादियों की तलाश के लिए निकले जवानों का नेतृत्व सेना के अधिकारी आगे से कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह, एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार सेना के जवानों के साथ ऑपरेशन की निगरानी के लिए मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे। अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षा बलों और छिपे आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़