Delhi Police ने खड्डा कॉलोनी इलाके में हुई हत्या किया खुलासा, नहीं मिला कोई सांप्रदायिक पहलू
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 14 2023 10:57AM
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को जैतपुर के पास खड्डा कॉलोनी के बी-ब्लॉक अर्पण पुलिया के पास हुई वारदात में कमल किशोर की मौत हो गई थी, जबकि उसका भाई शिवम घायल हो गया था।
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि खड्डा कॉलोनी इलाके में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर की गई हत्या में कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। इसने यह भी कहा कि हत्या एक मामूली विवाद को लेकर की गई थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को जैतपुर के पास खड्डा कॉलोनी के बी-ब्लॉक अर्पण पुलिया के पास हुई वारदात में कमल किशोर की मौत हो गई थी, जबकि उसका भाई शिवम घायल हो गया था।
उन्होंने ने कहा कि खड्डा कॉलोनी के शाहरुख को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि किशोर, शिवम और शाहरुख स्थानीय अपराधी थे जिन्होंनेकई वारदातों को अंजाम दिया।
इसने कहा कि तीन दिन पहले तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और लूट की रकम बांटने को लेकर उनके बीच बहस हुई तथा नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़