केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में क्यों छिड़ गया सोशल वॉर, ननद-भाभी के बीच हुई भिड़ंत

Kejriwal arrest
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 22 2024 6:40PM

रोहिणी खडसे के ट्वीट पर रक्षा खडसे ने प्रतिक्रिया दी है। जो लोग अवैध शराब की दुकानों को लाइसेंस देने का समर्थन करते हैं, जो युवा पीढ़ी को नशे की खाई में धकेल रहे हैं, उन पर तरस आता है।

लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में हम महाराष्ट्र में ननद और भाभी के बीच टकराव देख रहे हैं। यह लगभग तय है कि बारामती में सुप्रिया सुले का मुकाबला अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से होगा। जहां एक तरफ ननद भाभी के बीच ये मुकाबला चल रहा है वहीं खडसे परिवार के ननंद भावजय भी सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर रक्षा खडसे और रोहिणी खडसे के बीच सोशल मीडिया पर जंग देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रमुख बने Prithviraj Chavan

रोहिणी खडसे ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया। एक तरफ देश की मुख्य विपक्षी पार्टी का बैंक खाता सील कर दिया जाता है, दूसरी तरफ आचार संहिता के बावजूद एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया जाता है। इसे देखकर साफ है कि बीजेपी के पैरों तले जमीन खिसक रही है। लोग सत्ता के इस दुरुपयोग को देख रहे हैं। आने वाले चुनाव में उन्हें हिसाब दिए बिना नहीं छोड़ा जाएगा। हम जैसा चाहेंगे वैसा करेंगे लेकिन कानून के मुताबिक दूसरों को ऐसा नहीं करने देंगे, उनके अधिकार छीन लेना कोई ज्यादा दिन चलने वाली बात नहीं है। रोहिणी खडसे ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Raj Thackeray को नहीं मिलेगी लोकसभा की एक भी सीट, महायुति के लिए प्रचार के बदले बीजेपी ने किया क्या ये वादा?

रोहिणी खडसे के ट्वीट पर रक्षा खडसे ने प्रतिक्रिया दी है। जो लोग अवैध शराब की दुकानों को लाइसेंस देने का समर्थन करते हैं, जो युवा पीढ़ी को नशे की खाई में धकेल रहे हैं, उन पर तरस आता है। कानून ने भ्रष्टाचारियों को पकड़कर न्याय दिया। रक्षा खडसे ने पोस्ट किया कि मतदाता इस चुनाव में जनता का पैसा लूटने वालों को माफ नहीं करेगी। रक्षा खडसे ने कहा कि मोदी आएंगे... अब की बार बीजेपी+400 पार। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़