सरकारी, निजी और स्कूल की बसों से प्रवासी मजदूरों को क्यों नहीं ला रही UP सरकार: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी, निजी और स्कूलों की बसों का सदुपयोग प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए क्यों नहीं कर रही है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिये सरकारी, निजी और स्कूली बसों को इस्तेमाल करना चाहिए। यादव ने एक ट्वीट में सवाल उठाया कि आम जनता को ये समझ नहीं आ रहा है कि जब सरकारी, निजी और स्कूलों की पचासों हज़ार बसें खड़े-खड़े धूल खा रही हैं तो प्रदेश की सरकार प्रवासी मज़दूरों को घर पहुंचाने के लिए इन बसों को सदुपयोग क्यों नहीं कर रही है?
इसे भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों से भरी रोडवेज बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 11 मजदूर जख्मी
उन्होंने आगे कहा कि ये कैसी हठ है? बस की जगह बल का प्रयोग अनुचित है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से सक्रिय मामलों की संख्या 1847 है, अब तक 2783 लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं।
आम जनता को ये समझ नहीं आ रहा है कि जब सरकारी, प्राइवेट और स्कूलों की पचासों हज़ार बसें खड़े-खड़े धूल खा रही हैं तो प्रदेश की सरकार प्रवासी मज़दूरों को घर पहुँचाने के लिए इन बसों को सदुपयोग क्यों नहीं कर रही है. ये कैसा हठ है?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 19, 2020
बस की जगह बल का प्रयोग अनुचित है.
अन्य न्यूज़