प्रवासी मजदूरों से भरी रोडवेज बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 11 मजदूर जख्मी
पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि इस घटना में बस सवार महोबा के नौ और मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के दो प्रवासी मजदूर घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए जिले के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हमीरपुर। हमीरपुर जिले के कालपी रोड में सोमवार को प्रवासी मजदूरों से भरी एक सरकारी बस के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उस पर सवार 11 मजदूर घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि रविवार को नोएडा के सेक्टर-2 से प्रवासी मजदूरों को लेकर महोबा जा रही कौशांबी डिपो की बस सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे यहां कालपी रोड में सिटी फॉरेस्ट के निकट डिवाइडर से टकराकर पलट गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में बस सवार महोबा के नौ और मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के दो प्रवासी मजदूर घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए जिले के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इसे भी पढ़ें: योगी ने औरैया दुर्घटना में मृतकों के परिजन एवं घायलों के लिए की मुआवजे की घोषणा
कुमार ने बताया कि सुरक्षित बचे 20 मजदूरों को दूसरी सरकारी बस से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है। बस के चालक रविन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह रविवार दोपहर नोएडा के सेक्टर-2 से 50 प्रवासी मजदूर लेकर चला था, जालौन में 19 मजदूरों को उतारने के बाद यहां उसे झपकी आ गयी, जिससे यह हादसा हुआ।
इसे भी देखें : उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, अखिलेश भड़के
अन्य न्यूज़