राष्ट्रीय गुप्तचर ग्रिड, NCTC पर भाजपा ने कदम क्यों नहीं उठाया: चिदंबरम

why-has-the-nctc-been-put-on-the-back-burner-for-5-years-says-chidambaram
[email protected] । Apr 3 2019 4:15PM

कांग्रेस के वरिष्ठ पी चिदंबरम ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में नैटग्रिड शुरू नहीं हो पाया, ऐसा क्यों ? पिछले पांच वर्षों में एनसीटीसी पर बात आगे क्यों नहीं बढ़ी?

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ पी चिदंबरम ने बुधवार को आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा और सवाल किया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने ‘राष्ट्रीय गुप्तचर ग्रिड’ (नैटग्रिड) और राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) पर पिछले पांच वर्षों में कोई कदम क्यों नहीं उठाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने दो महत्वपूर्ण कदमों को आगे नहीं बढ़ाकर आतंकी हमले को रोकने के लिहाज से स्थिति को कमजोर किया है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का वादा: गरीबों को न्याय और अलग किसान बजट देंगे, आफ्सपा की करेंगे समीक्षा

चिदंबरम ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में नैटग्रिड शुरू नहीं हो पाया, ऐसा क्यों ? पिछले पांच वर्षों में एनसीटीसी पर बात आगे क्यों नहीं बढ़ी? पूर्व गृह मंत्री ने सवाल किया कि क्या ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ये दोनों कदमों की शुरुआत संप्रग सरकार के समय हुई थी? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़