14 अप्रैल को की थी अपनी बेटी के रेस्टोरेंट की तारीफ, कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही हैं? कांग्रेस ने किया पलटवार

Smriti Irani
creative common
अभिनय आकाश । Jul 23 2022 6:34PM

पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए पूछा कि कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही है? वो स्मृति ईरानी जिन्होंने चौदह अप्रेल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टौरेंट की तारीफ़ की थी या वो स्मृति ईरानी जो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्टौरेंट है ही नहीं?

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री पर गोवा में गैरकानूनी बार चलाने का बड़ा आरोप लगाया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तरफ से कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया गया। अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की तरफ से स्मृति ईरानी को एक बार फिर से निशाने पर लिया गया है। पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए पूछा कि कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही है? वो स्मृति ईरानी जिन्होंने चौदह अप्रेल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टौरेंट की तारीफ़ की थी या वो स्मृति ईरानी जो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्टौरेंट है ही नहीं?

इसे भी पढ़ें: मेरी बेटी छात्रा है, बार नहीं चलाती, कांग्रेस के आरोपों पर स्मृति का पलटवार, कहा- मैंने राहुल को अमेठी में हराया बस यही मेरा कसूर

बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के गोवा में बार चलाती हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि वह जिस पार्टी से जुड़ी हैं, उनकी बेटी भी बहुत संस्कारी होनी चाहिए, लेकिन वो गोवा में एक रेस्टोरेंट चला रही है, जिसने 13 महीने पहले मरे हुए एक शख्स के नाम पर फर्जी लाइसेंस हासिल किया है। जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा था कि  मेरी बेटी पर जो 18 साल की है, राजनीति में नहीं है। कॉलेज की स्टूडेंट है। आरटीआई के आधार पर वो मेरी बेटी पर आरोप मढ़ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़