Delhi liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में समन पर बोलीं केसीआर की बेटी, जहां चुनाव होता है वहां मोदी से पहले ED पहुंच जाती है
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। बीआरएस नेता ने कहा कि वह 11 मार्च को नई दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होंगी।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस नेता के कविता ने गुरुवार को केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है। आबकारी नीति मामले में ईडी के समन पर बीआरएस पार्टी एमएलसी के कविता ने कहा कि हमने 2 मार्च को पोस्टर रिलीज किया था कि हम महिला आरक्षण बिल को पारित करने की मांग को लेकर 10 मार्च को दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे। कल दिन भर हम धरना देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही मुझे प्रवर्तन निदेशालय(ED) का नोटिस आया जिसमें 9 मार्च को मुझे बुलाया गया। हमने ED से 11 मार्च का समय मांगा यानि धरने के बाद का दिन।
इसे भी पढ़ें: Delhi: वसंत विहार में एसयूवी ने दो कार और तीन ठेलों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। बीआरएस नेता ने कहा कि वह 11 मार्च को नई दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होंगी। दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए के कविता ने कहा, "मैं आज भी ईडी के पास जा सकती थी और धरना रद्द कर सकती थी लेकिन मुझे यह संदेश देना था कि हम उनकी रणनीति से डरने वाले नहीं हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि ईडी जो भी सवाल पूछेगी, उसका जवाब देंगी। यह सुनिश्चित करना जांच एजेंसियों की प्रकृति है कि जहां भी चुनाव होता है, ईडी मोदी से पहले पहुंचती है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव दिसंबर में होने की संभावना है और सरकार पिछले साल जून से जांच एजेंसियों को भेज रही है।
अन्य न्यूज़