कर्नाटक में कब होगा कैबिनेट विस्तार? सोनिया-राहुल से मिले डीके शिवकुमार, सुरजेवाला बोले- फैसला मुख्यमंत्री का है

Karnataka
ANI
अभिनय आकाश । May 26 2023 6:02PM

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार के सिलसिले में दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की है।

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने 20 मई को आठ कैबिनेट मंत्रियों के साथ क्रमश: कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। हालांकि अभी तक मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि शुरूआती योजना के तहत मंत्रिमंडल में करीब 28 विधायकों को शामिल किया जाना था। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार के सिलसिले में दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने मुफ्त बिजली का वादा किया था, कर्नाटक भाजपा सांसद ने कहा- 1 जून से बिल न दें

कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कैबिनेट बनाने और कैबिनेट में किसे शामिल करने का फैसला मुख्यमंत्री का है। सिद्धारमैया ने पार्टी के साथ विभिन्न नामों पर चर्चा की है, हमने अब इसे तय करने के लिए उन पर छोड़ दिया है। मुझे उनके (सिद्धारमैया) द्वारा बताया गया था कि कर्नाटक में कल और विस्तारित मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: कब सौंपे जाएंगे मंत्रियों को विभाग? मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिया यह जवाब

वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के उद्घाटन का बहिष्कार करने के कांग्रेस के फैसले पर कहा कि कांग्रेस को देश के व्यापक हित के बारे में सोचना चाहिए था लेकिन वे ओछी राजनीति में हैं, उन्हें भारत के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है... उन्हें भारत के भविष्य में कोई दिलचस्पी नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़