अगर केजरीवाल को ED कर लेती है गिरफ्तार तो आगे क्या होगा? दिल्ली सरकार के मंत्री ने दिया यह जवाब

Saurabh bhardwaj
ANI
अंकित सिंह । Nov 1 2023 2:39PM

भाजपा पर वार करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वे चाहते हैं कि मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त तीर्थयात्रा, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएं लेकिन अरविंद केजरीवाल ऐसा नहीं होने देंगे।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब खत्म हो चुकी दिल्ली शराब नीति मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे। आम आदमी पार्टी (आप) ने आशंका व्यक्त की है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। जब पूछा गया कि अगर ऐसा कुछ होता है तो पार्टी क्या करेगी, आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर "भाजपा" सभी को सलाखों के पीछे डालना चाहती है तो सरकार जेल के अंदर से चलेगी। उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे। लेकिन अगर पूरी पार्टी जेल में है तो सरकार और पार्टी जेल से ही चलेगी। और बीजेपी यही चाहती है कि सभी लोग जेल में हों। 

इसे भी पढ़ें: Delhi: Arvind Kejriwal का बड़ा दिवाली गिफ्ट, MCD के 5000 सफाई कर्मचारी होंगे स्थायी

भाजपा पर वार करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वे चाहते हैं कि मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त तीर्थयात्रा, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएं लेकिन अरविंद केजरीवाल ऐसा नहीं होने देंगे। ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को समन जारी कर दिल्ली शराब नीति 'घोटाला' मामले में पूछताछ के लिए उसके सामने पेश होने को कहा है। मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसौदिया और आप सांसद संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं। केजरीवाल को ईडी के समन पर भारद्वाज ने कहा कि अब यह खुलासा हो गया है कि जो भी भाजपा के लिए बाधा बन सकता है, उन्हें और उनकी पार्टी के नेताओं को किसी न किसी तरह से जेल भेजा जाएगा। 

आप नेता ने कहा किपीएमएलए एक ऐसा कानून है जिसमें बिना किसी सबूत के किसी को भी सालों तक जेल भेजा जा सकता है। जब पूरा देश यह देख सकता है तो अदालतें इसे क्यों नहीं समझतीं? क्या अदालतें यह नहीं देख पा रही हैं कि विपक्षी नेताओं को एक-एक कर जेल भेजा जा रहा है... ऐसे में हम अदालतों से यही उम्मीद कर सकते हैं कि वे इस कानून का दुरुपयोग रोकेंगी। मंगलवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि ऐसी 'आशंका' है कि केजरीवाल को 2 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा। हमें जानकारी मिल रही है कि जब 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़