जाल में फंसे अजगर को दो युवकों ने रेस्क्यू कर बचाया जाने क्या थी पूरी घटना

python trapped in the trap
दिनेश शुक्ल । Nov 16 2020 6:00PM

जानकारी के मुताबिक बसारी गांव में बने तालाब में गांव के कुछ मछुआरों ने मछली पकडऩे के लिए जाल डाला था, लेकिन काफी देर हो जाने के बाद जब जाल में मछली नहीं फंसी तो वे जाल को ऐसे ही छोड़ कर अपने घर चले गए। ऐसे में शनिवार की देर रात उसमें एक विशालकय अजगर फंस गया।

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दो युवकों ने मानवता की मिसाल पेश की है। बसारी गांव में रहने वाले दो युवकों ने 6 फीट लंबे और 30 किलो के अजगर की जान बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल दी। गांव में ही रहने वाले अनूप तिवारी और मंगल आदिवासी नाम के इन दोनों युवको ने अपनी कोशिशों से अमूक वन्यप्राणी की जान बचा ली। गांव में रहने वाले इन दो युवकों ने चार घंटे तक जाल में फंसे अजगर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद अजगर को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक बसारी गांव में बने तालाब में गांव के कुछ मछुआरों ने मछली पकडऩे के लिए जाल डाला था, लेकिन काफी देर हो जाने के बाद जब जाल में मछली नहीं फंसी तो वे जाल को ऐसे ही छोड़ कर अपने घर चले गए। ऐसे में शनिवार की देर रात उसमें एक विशालकय अजगर फंस गया। 

इसे भी पढ़ें: कम्प्यूटर बाबा की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक घूमने के लिए तालाब तरफ गए थे। इस दौरान तालाब से उन्हें कुछ अजीब सी आवाज सुनाई दी, जब पास जाकर देखा तो वहां एक अजगर जाल में फंसा हुआ था, जिसके बाद इन दोनों युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए चार घंटे तक कड़ी मशक्कत की और बाद में उस अजगर को वहां से निकाल कर जंगल में छोड़ दिया। 6 फीट लंबे और 30 किलो वजनी अजगर को बचाया। अनूप तिवारी और मंगल आदिवासी ने बताया कि पहले तो उन्हें बहुत डर लगा रहा था। उन्होंने वन विभाग की टीम से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन काफी देर हो जाने के बाद जब उन्हें लगा कि वन विभाग की टीम नहीं आ रही है और कुछ देर बाद गांव के लोग इस अजगर को पत्थर से कुचल कर मार देंगे तो उन्होंने किसी का इंतजार न करते हुए खुद की जान का जोखिम लिया और रेस्क्यू शुरू कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: छतरपुर के चंदला में क्रेशर खदान में डूबने से 6 साल के मासूम की मौत

अनूप तिवारी ने बताया कि वह इस बात को भलीभांति जानता है कि अजगर का जहर नहीं होता है, लेकिन जब वो काटता है तो उसका घाव बहुत गहरा होता है, जिससे जान भी जा सकती है। बावजूद इसके दोनों ने जोखिम मोल लिया और आखिरकार चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे जाल से बाहर निकाल लिया। अनूप तिवारी ने बताया कि अजगर करीब 6 फीट लंबा और 20 से 30 किलो वजनी था। बार-बार उन्हें इस बात का डर भी लग रहा था कि कहीं अजगर उन पर हमला न कर दे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़