Prabhasakshi Chunav Yatra Day 2: काशी की जनता इस बार लोकसभा चुनावों में किस चीज का रिकॉर्ड बनाना चाहती है?

Prabhasakshi Chunav Yatra
Prabhasakshi

प्रभासाक्षी ने जब चुनाव यात्रा के तहत चुनावों को लेकर काशी की जनता के मन को टटोलना चाहा तो ज्यादा प्रयास करने की जरूरत ही नहीं पड़ी और सवाल पूरा होने से पहले ही जनता मोदी मोदी के नारे लगाने लगी।

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क की चुनाव यात्रा दूसरे दिन के सफर में वाराणसी की मशहूर चाय की दुकान पप्पू की अड़ी पर पहुंची। पप्पू की अड़ी इस बात के लिए मशहूर है कि वहां रोज सुबह बुद्धिजीवी वर्ग से जुड़े लोग राजनीतिक और सामयिक मुद्दों पर चर्चा के लिए एकत्रित होते हैं। इस दौरान तमाम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर लोग अपनी राय प्रकट करते हैं। इसलिए पप्पू की अड़ी पर जहां कुछ लोग अपनी राय प्रकट करने के लिए आते हैं इसी तरह बड़ी संख्या में लोग उन चर्चाओं को सुनने आते हैं। यहां अक्सर विद्वानों के विचारों को सुनकर जनता को ताली बजाते देखा जा सकता है। हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पप्पू की अड़ी पर आ चुके हैं और कह चुके हैं कि यह मेरी चाय की दुकान है।

प्रभासाक्षी ने जब चुनाव यात्रा के तहत चुनावों को लेकर काशी की जनता के मन को टटोलना चाहा तो ज्यादा प्रयास करने की जरूरत ही नहीं पड़ी और सवाल पूरा होने से पहले ही जनता मोदी मोदी के नारे लगाने लगी। बीएचयू के राजनीतिक विभाग के पूर्व प्रमुख प्रो. कौशल किशोर मिश्रा समेत तमाम विद्वानों ने कहा कि इस बार का चुनाव हार जीत का नहीं बल्कि जीत का रिकॉर्ड बनाने का चुनाव है। बुद्धिजीवियों ने कहा कि काशी ने बड़े बड़े नेता देखे परंतु विकास के लिए प्रतिबद्ध मोदी जी जैसा नेता नहीं देखा। विद्वानों ने कहा कि सनातन संस्कृति की जड़ के केंद्र स्थलों का विकास करके मोदी सरकार ने जिस तरह आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया है उससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी लाभ हुआ है और बड़ी संख्या में छोटे बड़े रोजगार के अवसरों का भी सृजन हुआ है। विद्वानों ने कहा कि आज काशी में रोज खुलती नई दुकानें दर्शा रही हैं कि यहां हर चीज की डिमांड बढ़ रही है, विद्वानों ने कहा कि आज काशी देश में धार्मिक पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है तो इसका श्रेय पीएम मोदी को ही जाता है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Chunav Yatra का वाराणसी से शुभारंभ, आखिर क्या कहती है PM मोदी के बारे में काशी की जनता

जब हमने यह जानना चाहा कि पीएम मोदी ने 2014 में कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है, तो क्या मां गंगा की उम्मीदों पर भी खरे उतरे हैं मोदी? इस पर सवाल काटते हुए विद्वानों ने कहा कि मां गंगा कलियुग में ऐसे सुपुत्र को पाकर बहुत खुश हैं क्योंकि एक तो वह कॉरिडोर बनवा कर गंगा मैया को बाबा विश्वनाथ के करीब लेकर आए और गंगा की स्वच्छता और अविरलता को सुनिश्चित किया। गंगा में प्रदूषण नहीं हो इसलिए सीएनजी और इलेक्ट्रिक नावें चलवाई, नमो घाट ऐसी जगह बनवाया जहां कोई सोच भी नहीं सकता था। विद्वानों ने कहा कि आज हर घाट का सौंदर्यीकरण हो चुका है जिससे वहां की रौनक बढ़ गई है।

विद्वानों ने कहा कि मोदी जी ने काशी के लिए जो काम किए उसे गिनाने बैठेंगे तो शाम हो जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र का सांसद देश का प्रधानमंत्री है यह हमारी खुशकिस्मती है क्योंकि पीएम का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से अधिकारी यहां सर्वाधिक परियोजनाएं देने, उनकी राह में आने वाली अड़चनों को हटाने, कामकाज की समीक्षा करने के लिए नियमित काशी आते रहते हैं। विद्वानों ने कहा कि काशी ने इस बार यह तय किया है कि इस बार के लोकसभा चुनावों में मोदी जी को 10 लाख वोट देकर नया रिकॉर्ड बनाना है। उन्होंने कहा कि पर्चा भले मोदी जी के नाम का होगा लेकिन उनके लिए चुनाव जनता ही लड़ने वाली है।

नीरज कुमार दुबे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़