ओडिशा के प्रसिद्ध मंदिर में चोरी के आरोप में सेवादार समेत छह लोग गिरफ्तार

arrest
creative common

उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी रजनीकांत सामल ने बताया कि कालिया के पास से कटर मशीन बरामद की गई, जबकि बलराम के पास से कुछ बिजली के उपकरण बरामद हुए।

ओडिशा के गंजाम जिले में प्रसिद्ध तारा तारिणी मंदिर से आभूषणों और नकदी चुराने के आरोप में चार सेवादारों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पुरुषोत्तमपुर में पहाड़ी की चोटी पर स्थित ‘शक्ति पीठ’ मंदिर से चार नवंबर को 10 लाख रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। चोरी की गई वस्तुओं में देवताओं के मुकुट, एक छत्र और देवताओं के मुखौटे शामिल थे। उसने बताया कि आरोपियों की पहचान अमूल्य राणा (28), विकास राणा (20), गोविंदपुर के रबिन कुमार राणा और प्रतापपुर के गौतम राणा के रूप में हुई है।

ये सभी मंदिर के सेवादार हैं जबकि अन्य दो लोगों की पहचान कालिया दास (35) और रायपुर के बलराम नायक (45) के रूप में हुई है। ये दोनों रात में मंदिर में पहरेदारी करते थे।

उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी रजनीकांत सामल ने बताया कि कालिया के पास से कटर मशीन बरामद की गई, जबकि बलराम के पास से कुछ बिजली के उपकरण बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि अमूल्य और रबिन के पास से कुल 39,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी किए गए चांदी के आभूषण नहीं मिल पाए हैं। सामल ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़