'मोदी जी ने OBC के लिए क्या किया', Rahul Gandhi बोले- देश के भविष्य के लिए जातीय जनगणना जरूरी

Rahul gandhi PC
ANI
अंकित सिंह । Oct 9 2023 3:39PM

राहुल गांधी ने इस ऐतिहासिक बताया। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस पार्टी जातीय जनगणना के काम को पूरा करने के बाद ही छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने उम्मीद जताया कि इंडिया गठबंधन की पार्टियों भी इस मामले में कांग्रेस का साथ देंगे।

देश में जाति आधारित जनगणना का मुद्दा अब बड़ा होता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस ने अपना पूरा फोकस जाति आधारित गणना पर कर दिया है। इन सब के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से साफ तौर पर कहा है कि देश के भविष्य के लिए जातीय जनगणना बेहद ही जरूरी है। इसको लेकर कांग्रेस की सीडब्लूसी बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। राहुल गांधी ने इस ऐतिहासिक बताया। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस पार्टी जातीय जनगणना के काम को पूरा करने के बाद ही छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने उम्मीद जताया कि इंडिया गठबंधन की पार्टियों भी इस मामले में कांग्रेस का साथ देंगे। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का सीधा प्रभाव पड़ा: लद्दाख परिषद चुनाव में जीत पर बोली कांग्रेस

राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हम जातीय जनगणना करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में उनकी सरकार है, यहां पर ही जातीय जनगणना कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जातीय गणना चाहता है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी पर जातीय जनगणना कराने के लिए दबाव डालेंगे क्योंकि देश को इसकी जरूरत है। जहाँ तक I.N.D.I.A ब्लॉक का सवाल है, मुझे लगता है कि अधिकांश पार्टियाँ इसका समर्थन करेंगी। हो सकता है कि कुछ दल ऐसे हों जो इसका समर्थन न करें लेकिन हमें कोई समस्या नहीं है। राहुल ने सवाल करते हुए कहा कि मोदी जी बताएं कि उन्होंने ओबीसी के लिए क्या किया?

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Election: 13 अक्टूबर को सीईसी की बैठक करेगी कांग्रेस, उम्मीदवारों ने नाम पर होगा मंथन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम जाति जनगणना करने में असमर्थ हैं। हमारे 4 में से 3 सीएम ओबीसी वर्ग से हैं। बीजेपी के 10 सीएम में से सिर्फ एक सीएम ओबीसी वर्ग से है। भाजपा के 10 मुख्यमंत्रियों में से केवल एक मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से है। बीजेपी के कितने मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से हैं? पीएम ओबीसी के लिए नहीं बल्कि उन्हें मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए काम करते हैं।'' उन्होंने कहा कि आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं एक अडाणी जी वाला और दूसरा सबका। जातिगत जनगणना साफ दिखाएगा कि हिंदुस्तान में कितने और कौन लोग हैं, हमें यह पता लग जाएगा कि कितने लोग हैं और धन किसके हाथ में हैं। शायद इसमें हमारी भी ग़लती है जो कि हमने पहले नहीं की लेकिन हम उसे पूरा करके दिखाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़