TV Anchors के बहिष्कार के पीछे क्या है I.N.D.I.A. गठबंधन का उद्देश्य, कांग्रेस नेता ने बताई पूरी बात

Gaurav gogoi
ANI
अंकित सिंह । Sep 15 2023 5:45PM

विपक्ष का कहना है कि नेताओं ने कथित भड़काऊ और सांप्रदायिक डिबेट शो को लेकर इन एंकरों और समाचार चैनलों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है और यह भी कहा है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि वे देश को वास्तविक मुद्दों से भटका रहे हैं। इसको लेकर आज पूरे दिन राजनीति जारी रही।

एक बड़े घटनाक्रम में, विपक्षी दलों के भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) ब्लॉक ने गुरुवार को 14 टीवी समाचार एंकरों का बहिष्कार करने का फैसला किया। इसके बाद से लगातार प्रेस की स्वतंत्रता पर सवाल उठने शुरू हो गए। सत्तारूढ़ भाजपा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा। हालांकि, विपक्ष का कहना है कि नेताओं ने कथित भड़काऊ और सांप्रदायिक डिबेट शो को लेकर इन एंकरों और समाचार चैनलों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है और यह भी कहा है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि वे देश को वास्तविक मुद्दों से भटका रहे हैं। इसको लेकर आज पूरे दिन राजनीति जारी रही। 

इसे भी पढ़ें: 'हमारी लड़ाई PM Modi से', कांग्रेस का आरोप- बीजेपी का समर्थन कर रही केसीआर की पार्टी

इसी को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई से सवाल पूछा गया। गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन पत्रकारों के साथ हैं, जो पत्रकारिता कर रहे हैं। बार-बार राहुल गांधी कहते हैं कि आप डरिए मत, हमें पता है आप पर बहुत दबाव है, हम आपके साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन वे कुछ लोग जो भाजपा के मीडिया सेल के व्हाट्सऐप ग्रुप में हैं और दिन-रात देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। नफरत फैलाना IPC की धारा 153 के अनुसार जुर्म है और इसमें हम उन लोगों का सहयोग नहीं करना चाहते। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र की रक्षक है। मीडिया की भूमिका सरकार की गलती को सुधारने की है। 

इसे भी पढ़ें: कुछ लोग जिंदगी में खुद कुछ करने की बजाय दूसरों की कमियां ही निकालते रहे जाते हैं

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इसी तरह मीडिया विपक्ष को उनकी बात रखने के लिए समर्थन करता था। लेकिन दुर्भाग्य से मीडिया के कुछ लोग सरकार का समर्थन और विपक्ष को ध्वस्त कर रहे हैं...यह मोदी सरकार के लिए प्रायोजित पत्रकारिता है, इसीलिए INDIA गठबंधन ने यह निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेविभिन्न समाचार चैनलों के 14 एंकर का बहिष्कार करने के विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ यानी ‘इंडिया’ के फैसले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मीडिया या किसी अन्य संस्थान से दूर रहने से उसे कोई फायदा नहीं होगा बल्कि वह राहुल गांधी का बहिष्कार करे तो पार्टी को फायदा हो सकता है क्योंकि उनके पास ताकत नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़