आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे, इस्तीफे की मांग के बीच Baba Siddique Murder Case पर एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
सीएम एकनाथ शिंदे ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बाबा सिद्दीकी की हत्या में पुलिस लगातार जांच में जुटी है। सरकार पूरी तरह इस केस की जड़ में जाएगी। इसके पीछे कोई भी हो, उसे बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे।'
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आयी है। विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग के बीच दोनों नेताओं ने साफ तौर पर कहा है कि सरकार पूरी तरह इस केस की जड़ में जाएगी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
सीएम एकनाथ शिंदे ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बाबा सिद्दीकी की हत्या में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक फरार है। इस पर टीमें काम कर रही हैं। उसे कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। पुलिस लगातार जांच में जुटी है। सरकार पूरी तरह इस केस की जड़ में जाएगी। इसके पीछे कोई भी हो, उसे बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे। इसके असली मास्टरमाइंड और जड़ तक पहुंचने में पुलिस जुटी है। इस केस को फास्ट ट्रैक में लेकर जाएंगे और कोर्ट में फांसी की मांग की जाएगी. दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगी। मुंबई पुलिस जांच कर रही है।'
इसे भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi Gang ने ली बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी, Salman Khan को भी धमकाया
फडणवीस ने कहा कि पुलिस को मामले में कुछ सुराग मिले
महाराष्ट्र के गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने गोंदिया जिले में कहा, 'हत्या की विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है लेकिन पुलिस इस बारे में बाद में जानकारी देगी।' उन्होंने आगे कहा, 'इस भयावह और दुखद घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। बाबा सिद्दीकी मेरे बहुत करीबी थे, हमने कई वर्षों तक साथ काम किया था। कुछ सुराग मिले हैं लेकिन मैं अभी उनका खुलासा नहीं कर सकता। हमले के पीछे कुछ पहलू भी मिले हैं लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस इस बारे में जानकारी देगी।'
अन्य न्यूज़