WB में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 542 नए मामले, अब तक 16,190 मरीज संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अभी तक कुल 10,535 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल 5,039 लोग ऐसे हैं जिनका कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 542 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,190 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 10 लोग की कोविड-19 से मौत हुई है जिनमें से आठ को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।
इसे भी पढ़ें: बंगाल में रात्रि कर्फ्यू में ढील, ममता बनर्जी ने एक जुलाई से मेट्रो सेवाएं शुरू करने के दिए संकेत
बुलेटिन के अनुसार, चार लोग की मौत हावड़ा में हुई है वहीं कोलकाता में तीन और हुगली, दार्जिलिंग और दक्षिण 24 परगना जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। उसमें कहा गया है कि अभी तक कुल 10,535 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल 5,039 लोग ऐसे हैं जिनका कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
West Bengal records 542 fresh #COVID19 cases and 10 deaths, taking total number of cases to 16,190 and death toll to 616. Number of active patients stands at 5,039: State Health Department pic.twitter.com/LNg7Pg4Arh
— ANI (@ANI) June 26, 2020
अन्य न्यूज़