संविधान के विरुद्ध काम कर रही है पश्चिम बंगाल सरकार: सौमित्र खान
पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर जीतकर लोकसभा में पहुंचे सौमित्र खान ने शून्यकाल में कहा कि पश्चिम बंगाल में कुछ भी संवैधानिक तरीके से नहीं हो रहा है और वहां कुछ भी सही नहीं चल रहा है।
नयी दिल्ली। हाल ही में भाजपा में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के असंबद्ध सदस्य सौमित्र खान ने लोकसभा में रविवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार संविधान के विरुद्ध काम कर रही है। पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर जीतकर लोकसभा में पहुंचे खान ने शून्यकाल में कहा कि पश्चिम बंगाल में कुछ भी संवैधानिक तरीके से नहीं हो रहा है और वहां कुछ भी सही नहीं चल रहा है।
इसे भी पढ़ें : सीबीआई जांच से बचने के लिए धरने पर बैठी हैं ममता बनर्जी
खान रविवार को कोलकाता में सीबीआई और पुलिस अधिकारियों के बीच गतिरोध के घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में बोल रहे थे। इस मामले में शून्यकाल में तृणमूल कांग्रेस, बीजद, कांग्रेस, सपा और राजद के सदस्यों ने सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया। इसी दौरान खान ने लोकसभा अध्यक्ष से बोलने की इजाजत मांगी। वह सदन में अपनी निर्धारित सीट से जब बोलने का प्रयास कर रहे थे तो तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, इदरीस अली समेत अन्य पार्टी सांसद वहां पहुंचकर शोर मचाने लगे और खान को बोलने नहीं दिया। पार्टी सांसद काकोली घोष दस्तीदार को भी खान के पास जाकर उनका विरोध करते हुए देखा गया।
इसे भी पढ़ें : सीबीआई कांड पर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं राज्यपाल !
इसके बाद खान ने सत्तापक्ष की तरफ जाकर वहां से लोकसभा अध्यक्ष से बोलने की इजाजत मांगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। वहां विरोधी दल (भाजपा) के नेताओं के हेलीकॉप्टर उतरने की इजाजत नहीं दी जा रही। खान ने आरोप लगाया के उनके तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद से पुलिस की ओर से उनके खिलाफ मामले दर्ज किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार और वहां की पुलिस मिल गये हैं।
TMC MP Soumitra Khan joins BJP in presence of Shri @dpradhanbjp and Shri @ArunSinghbjp. https://t.co/jDdYdNBoJT
— BJP LIVE (@BJPLive) January 9, 2019
अन्य न्यूज़