West Bengal: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 25 मरीजों की आंखों में संक्रमण

Eye infection
creative common

अधिकारी ने बताया कि गत शुक्रवार और शनिवार को इन मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था। उन्होंने बताया कि संक्रमण कैसे हुआ यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

कोलकाता के मटियाबुर्ज में स्थित एक सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद कम से कम 25 मरीजों ने आंखों में परेशानी की शिकायत की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मरीजों की शिकायत के बाद अधिकारियों ने अस्थायी रूप से ऐसे ऑपरेशन रोक दिए। अधिकारी ने बताया कि गत शुक्रवार और शनिवार को इन मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था। उन्होंने बताया कि संक्रमण कैसे हुआ यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण का पता लगाने के लिए ऑपरेशन में इस्तेमाल किए गए सभी उपकरणों की जांच की जा रही है। अस्पताल के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘संक्रमण के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। हमने फिलहाल मोतियाबिंद के ऑपरेशन रोक दिए हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘सभी 25 मरीजों को क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनका वहां इलाज किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़