बंगाल में कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत, 606 नए मामले

Covid 19
प्रतिरूप फोटो

राज्य के स्वास्थय बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 606 नए मामले सामने आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 15,76,943 हो गयी। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,649 है।

कोलकाता| पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर सोमवार को 18,914 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नदिया में तीन लोगों की मौत हुई जबकि उत्तर 24 परगना में दो लोगों की मौत हुई।

कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, हुगली और दार्जीलिंग जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई। बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 606 नए मामले सामने आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 15,76,943 हो गयी। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,649 है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 :असम में 270 नए मामले, मिजोरम सरकार ने घर पर भी मास्क पहनने को कहा

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़