मध्य प्रदेश में मौसम बदला,आंधी तूफान और ओलों के साथ बेमौसम बरसात

Weather changes in Madhya Pradesh
दिनेश शुक्ल । Mar 19 2021 10:48PM

ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है जहाँ गुरूवार और शुक्रवार की शाम को गरज-चमकतेज हवाओं के साथ राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश हुई। यही नहीं भोपाल में बिजली गरने से एक स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत भी हो गई।

भोपाल। मध्य प्रदेश सहित देश के कई शहरों पर प्री-मॉनसून जैसे हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 18 से 22 मार्च के बीच तेज गरज के साथ बादलों के बरसने की सम्भावना जतायी है। ऐसा मध्य भारत के राज्यों में गर्मी बढ़ने के कारण होने जा रहा है। तापमान बढ़ने की स्थिति में जब गरज वाले बादल बनते हैं तब कुछ हिस्सों में तूफान जैसा बवंडर भी उठता है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है, जहाँ गुरूवार और शुक्रवार की शाम को गरज-चमक तेज हवाओं के साथ राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश हुई। यही नहीं भोपाल में बिजली गरने से एक स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत भी हो गई। 

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बोले, जरूरत पड़ी तो कोरोना को रोकने सख्त कदम उठाएंगे

मौसम विभाग के अनुसार ऐसी स्थितियों में कभी-कभी हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे से भी ऊपर चली जाती है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी मध्य प्रदेश में इस अवधि के दौरान बेमौसम बरसात की संभावना है। 18 से 22 मार्च के बीच इस संभावित मौसमी हलचल के दौरान कुछ इलाकों में  गरज वाले बादल तबाही भी मचा सकते हैं। जहाँ 18 मार्च गुरूवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हुई तो वही शुक्रवार को खंडवा जिले के बोरगाँव क्षेत्र में ओलों की बारिश हुई और चारों तरफ बर्फ की चादर सी बिछ गई। 

 

इसे भी पढ़ें: सिवनी में हत्या के 07 आरोपियों को आजीवन कारावास

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी.के.साहा ने बताया कि दक्षिणी मध्य प्रदेश के कई शहरों में पारा 38 से 40 डिग्री के बीच पहुंच गया है और यह क्षेत्र देश के सबसे गर्म स्थानों में शामिल हो गए हैं। बढ़ती गर्मी और इस राज्य की भौगोलिक स्थिति के साथ मौसमी सिस्टम का सपोर्ट प्री-मॉनसून जैसी हलचल लेकर आएगा इस दौरान 3-4 दिनों तक बारिश का दौर बना रहेगा। पी.के.साहा के अनुसार वर्तमान में कर्नाटक से दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बना हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें: लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, पटवारी को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

इस सिस्टम के साथ निचले स्तर पर पूर्वी और ऊपरी हिस्से में पश्चिमी हवा का टकराव हो रहा है। पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान पर भी एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। उत्तर-मध्य महाराष्ट्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इससे प्रदेश में बड़े पैमाने पर नमी आ रही है। इससे इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी है। जिससे प्री मानसून का अहसास हो रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़