लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, पटवारी को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Lokayukta police action
दिनेश शुक्ल । Mar 19 2021 9:32PM

फरियादी प्रकाश ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु होने से पिता के नाम की भूमि को उसकी मां एवं पांच भाइयों के नाम पर नामांतरण होनी थी, लेकिन तहसीलदार से नामांकन स्वीकृत करवाने एवं राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के एवज में क्षेत्र के पटवारी 47 वर्षीय रफीक खान ने चार लाख रुपये की रिश्वत की मांग की है।

धार। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने धार जिले के राजोद में एक पटवारी को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पटवारी ने एक किसान से जमीन नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के बीच बस सर्विस बंद, बिजली विभाग ऑनलाइन लेगा बिल भुगतान

इंदौर लोकायुक्त डीएसपी आनंद यादव ने बताया कि धार जिले के सरदारपुर तहसील अंतर्गत ग्राम राजोद निवासी प्रकाश पुत्र कचरा सिर्वी ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी, जिसमें बताया था कि उसने जमीन नामांतरण के लिए एक आवेदन दिया था। फरियादी प्रकाश ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु होने से पिता के नाम की भूमि को उसकी मां एवं पांच भाइयों के नाम पर नामांतरण होनी थी, लेकिन तहसीलदार से नामांकन स्वीकृत करवाने एवं राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के एवज में क्षेत्र के पटवारी 47 वर्षीय रफीक खान ने चार लाख रुपये की रिश्वत की मांग की है।

 

इसे भी पढ़ें: ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित ट्राले ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, दो की मौत

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की तस्दीक कराने के बाद योजनाबद्ध तरीके से फरियादी प्रकाश को गुरुवार को ग्राम राजोद स्थित पटवारी के शासकीय कार्यालय में पैसे लेकर भेजा और जैसे ही उसने पैसे दिये, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर पटवारी रफीक खान को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की टीम ने आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। 


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़