राफेल मामले में SC के फैसले के बाद बोले राजनाथ, JPC का नहीं बनता कोई औचित्य
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान सौदे पर आए फैसले को लेकर कहा कि राहत नहीं मिली है हमें तो पूरी तरह से भरोसा था कि इसमें तो कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ था।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान सौदे पर आए फैसले को लेकर कहा कि राहत नहीं मिली है हमें तो पूरी तरह से भरोसा था कि इसमें तो कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ था। अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यह सभी के सामने स्पष्ट हो गया कि सरकार पूरी तरह से साफ है। इसी के साथ उन्होंने जेपीसी के सवाल पर बोला कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब जेपीसी की मांग का कोई औचित्य नहीं है।
इसे भी पढ़ें: राफेल मामले में मोदी सरकार को बड़ी राहत, SC ने खारिज की सभी याचिकाएं
इसी बीच राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा और फ्रांस के प्रधानमंत्री का भी जिक्र किया। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को बड़ी राहत देते हुए राफेल विमान सौदे से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि खरीद प्रक्रिया में कोई कमी नहीं है।
Home Minister Rajnath Singh on SC dismisses petition seeking Court probe in #Rafale deal: The matter was crystal clear from the beginning and we have been saying that the allegations leveled by Congress were baseless and to gain political mileage. pic.twitter.com/G1Nfsv64j6
— ANI (@ANI) December 14, 2018
अन्य न्यूज़