हम ऐसे युग में प्रवेश करने जा रहे हैं जिसमें लड़ाई मशीनों और मनुष्यों के बीच होगी : सीडीएस

CDS
प्रतिरूप फोटो
ANI

लड़ाई मशीन और मनुष्य के बीच होगी, एक ऐसी मशीन जो पूरी तरह से खुद से चलने वाली होगी और कल यह मशीनों और मशीनों के बीच भी हो सकती है। यह युद्ध में एक बड़ा अंतर होगा और मैं रोबोटिक्स के कारण यह देख रहा हूं।

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को युद्ध की बदलती प्रकृति को रेखांकित करते हुए कहा कि लड़ाई हमेशा इंसानों के बीच होती रही है, लेकिन अब दुनिया एक ऐसे युग में प्रवेश करने जा रही है जिसमें यह मशीन और इंसान के बीच और बाद में मशीनों के बीच हो सकती है।

उन्होंने नयी दिल्ली में मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान में आयोजित एक संवाद सत्र के दौरान यह बात कही। सीडीएस ने कहा, अब हम एक ऐसे युग में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसमें लड़ाई मशीन और मनुष्य के बीच होगी, एक ऐसी मशीन जो पूरी तरह से खुद से चलने वाली होगी और कल यह मशीनों और मशीनों के बीच भी हो सकती है। यह युद्ध में एक बड़ा अंतर होगा और मैं रोबोटिक्स के कारण यह देख रहा हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़