पूरे बिहार में विपक्षी महागठबंधन के पक्ष में लहर: राजीव शुक्ला
उन्होंने वर्तमान नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राजग के इस चुनाव बाद सत्ता से बाहर होने का दावा करते हुए कहा कि बिहार में यह एक अप्रत्याशित और अभूतपूर्व चुनाव परिणाम होगा।
शुक्ला ने कहा, लोगों ने सार्वजनिक सभाओं और निर्वाचन क्षेत्रों में सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं का विरोध करना शुरू कर दिया है। जब लोग नेताओं के सामने विरोध करना शुरू करते हैं, तो यह आसानी से समझा जा सकता है कि उनके खिलाफ लहर ही नहीं... लहर छोटी शब्दावली होगी, मैं महागठबंधन के पक्ष में तूफान को महसूस कर रहा हूं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा सहित पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए शुक्ला ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के पक्ष में पूरे बिहार में व्यापक लहर को देखते हुए भाजपा ने अपने पोस्टर और होर्डिंग से प्रदेश के मुख्यमंत्री और जद(यू) प्रमुख नीतीश कुमार की तस्वीर हटा दी है। उन्होंने कहा, हवाई अड्डे (पटना) से कार्यक्रम स्थल तक, मैंने देखा कि भाजपा ने अपने सभी पोस्टरों एवं होर्डिंग्स से नीतीश कुमार की तस्वीर हटा दी है।जनता बहुत समझदार, जनता बहुत होशियार, इसलिए जनता ने इस फैसला कर दिया है कि महागठबंधन का लाना है, तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है : श्री @ShuklaRajiv जी#बदलाव_मांगे_बिहार pic.twitter.com/XoBnUANvfB
— INCBihar (@INCBihar) October 26, 2020
इसे भी पढ़ें: सात निश्चय योजना में हुआ भ्रष्टाचार, लोजपा की सरकार बनी तो दोषी जाएंगे जेल: चिराग
शुक्ला ने कहा कि भाजपा के पोस्टर पर केवल एक तस्वीर है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। वे (भाजपा) नीतीश कुमार को बोझ मानने लगे हैं और इसलिए उन्हें अपने पोस्टरों से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देर से ही सही लेकिन अब यह समझने लगे हैं कि अगर वह अपने नेताओं के साथ नीतीश कुमार की तस्वीर लगाते हैं तो उसे वोट नहीं मिल सकता है। शुक्ला ने कहा कि यह उनके हार स्वीकार करने की शुरुआत है। शुक्ला ने कहा कि लोग भ्रमित हैं कि राजग में कौन किसके खिलाफ चुनाव लड रहा है। केंद्र में राजगमें शामिल लोजपा राजग के ही घटक दल जद (यू) और उसके प्रमुख नीतीश कुमार का विरोध कर रही है तथा यहां तक कि मुख्यमंत्री को जेल भेजने पर आमादा है। युवा नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हैं, जो इस तथ्य से स्पष्ट है कि राज्य के दो प्रमुख युवा चेहरे- राजद नेता तेजस्वी यादव और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उनके खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़