हवाई अड्डों पर निशुल्क पेयजल के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की जाए: बिरला

सदन में गैर-सरकारी कामकाज के तहत कांग्रेस सांसद शफी परम्बिल के ‘देश में हवाई यात्रा किराये के विनियमन के लिए उचित उपाय’ संबंधी निजी संकल्प पर चर्चा के दौरान बिरला ने यह टिप्पणी की।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से कहा कि वह हवाई अड्डों पर वाटर कूलर की व्यवस्था करें, ताकि यात्रियों को निशुल्क पेयजल उपलब्ध हो सके।
सदन में गैर-सरकारी कामकाज के तहत कांग्रेस सांसद शफी परम्बिल के ‘देश में हवाई यात्रा किराये के विनियमन के लिए उचित उपाय’ संबंधी निजी संकल्प पर चर्चा के दौरान बिरला ने यह टिप्पणी की।
चर्चा के दौरान, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर ने हवाई अड्डों पर पानी की बोतल अत्यधिक कीमतों पर उपलब्ध होने का उल्लेख किया। इस पर बिरला ने कहा, ‘‘मंत्री जी, वाटर कूलर लगवा दो ताकि निशुल्क पानी मिले। जरूरी नहीं है कि सभी लोग बोतल का ही पानी पियें।’’ नायडू ने कहा कि कुछ हवाई अड्डों पर ‘उड़ान यात्री’ सुविधा शुरू की गई है जिसके तहत 10 रुपये में पानी की बोतल उपलब्ध कराई जा रही है।
अन्य न्यूज़