वक्फ विधेयक जेपीसी के पास है तो रीजीजू को इसपर बात नहीं करनी चाहिए: आप सांसद संजय सिंह

Sanjay Singh
ANI

प्रधानमंत्री मोदी पर अपने चुनावी भाषणों और अन्य जगहों पर अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया और कहा कि योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और गिरिराज सिंह जैसे अन्य भाजपा नेता भी उनका अनुकरण कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि यह संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के विचाराधीन है।

इससे पहले रीजीजू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विवादास्पद विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पारित किया जाएगा। जेपीसी में शामिल राज्यसभा सदस्य सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब कोई विधेयक समिति के समक्ष रखा जाता है तो किसी मंत्री को इसके बारे में बाहर बोलने का अधिकार नहीं होता।

उन्होंने कहा, ‘‘जेपीसी की रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा, लेकिन दुर्भाग्य से संसदीय कार्य मंत्री रीजीजू संसद के बाहर बयान दे रहे हैं। उन्हें इस बारे में बात करने का अधिकार नहीं है, वह संसद से ऊपर नहीं हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार रिपोर्ट आने से पहले विधेयक पारित नहीं कर सकती।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर अपने चुनावी भाषणों और अन्य जगहों पर अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया और कहा कि योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और गिरिराज सिंह जैसे अन्य भाजपा नेता भी उनका अनुकरण कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़