'Waqf Bill संविधान पर सीधा हमला', जयराम रमेश का सवाल, JDU और TDP क्या कर रही?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने सोमवार को कहा कि उन्हें ‘अब भी उम्मीद’ है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संसद में विवादास्पद वक्फ विधेयक के पेश किए जाने पर उसके खिलाफ रुख अपनाएंगे।
वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक संविधान पर सीधा हमला है और इसकी बुनियाद के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हर विपक्षी दल इसका विरोध कर रहा है, लेकिन सवाल यह है कि 'धर्मनिरपेक्ष' पार्टियों जेडी(यू) और टीडीपी का क्या कहना है? उन्होंने कहा कि यह पहली बार था कि समिति में खंड-दर-खंड चर्चा की गई। अगर वे इसे लागू करते हैं, तो हम लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेंगे।
इसे भी पढ़ें: वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में खादिम सैयद सलमान चिश्ती, किरेन रिजिजू ने किया रिएक्ट
इससे पहले वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा था कि हम शुरू से ही यह कहते रहे हैं कि अगर वे इन बदलावों को महत्वपूर्ण मानते हैं तो उन्हें उन लोगों का भरोसा जीतना चाहिए जो इससे प्रभावित होंगे। लेकिन आप इस विधेयक को संबंधित लोगों पर थोप रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपने विपक्ष के जेपीसी सदस्यों की राय पर विचार नहीं किया। जिन कानूनों के संशोधन से देश का सौहार्द बिगड़ सकता है, उन्हें लोगों पर नहीं थोपा जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: वक्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, कहा- यह मुसलमानों पर सीधा हमला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने सोमवार को कहा कि उन्हें ‘अब भी उम्मीद’ है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संसद में विवादास्पद वक्फ विधेयक के पेश किए जाने पर उसके खिलाफ रुख अपनाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ईद के अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्थानीय निवासियों के साथ ‘नमाज’ अदा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्हें इस तथ्य से अवगत कराया गया कि अरशद मदनी जैसे इस्लामी नेताओं द्वारा जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष की ओर से आयोजित इफ्तार के ‘बहिष्कार’ की घोषणा से अप्रभावित नीतीश कुमार भी ईद की बधाई देने के लिए गांधी मैदान में उपस्थित हैं।
अन्य न्यूज़