कांग्रेस को वोट देने का मतलब नई पीढ़ियों की जिंदगी बर्बाद करना होगा...झारखंड में बोले हिमंत बिस्वा सरमा
पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव हमारे लिए निर्णायक लड़ाई है। हमने देखा है कि कैसे पाकुड़ और साहिबगंज में जनसांख्यिकीय बदलाव आया है।
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो चुका है। पहले चरण के वोटिंग के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आज कहा कि हमें यह चुनाव अपनी 'माटी, बेटी, रोटी' के लिए और झारखंड को बचाने के लिए लड़ना है। हमें अपनी संस्कृति और समाज को बचाना है।' पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव हमारे लिए निर्णायक लड़ाई है। हमने देखा है कि कैसे पाकुड़ और साहिबगंज में जनसांख्यिकीय बदलाव आया है।
इसे भी पढ़ें: BJP के बटेंगे तो कटेंगे नारे पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, देश को आरएसएस, मोदी और अमित शाह से खतरा
भाजपा नेता ने सवाल किया कि किसी को इस सरकार को वोट क्यों देना चाहिए जिसने अपने वादे पूरे नहीं किए? उन्होंने 5 लाख नौकरियों का वादा किया था। उन्होंने दावा किया कि आलमगीर आलम के आवास से 25 करोड़ रुपये बरामद हुए। अगर मेरे घर से 25 करोड़ रुपये बरामद हुए तो क्या मोदी जी मुझे फिर से (चुनाव) टिकट देंगे? लेकिन हेमंत सोरेन ने आलमगीर आलम को टिकट दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब नई पीढ़ियों की जिंदगी बर्बाद करना होगा।
इसे भी पढ़ें: रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए झारखंड को ‘धर्मशाला’ बना दिया गया है: Yogi Adityanath
असम सीएम ने कहा कि हम यह चुनाव ऐसे समय में लड़ रहे हैं जब हम पूरे झारखंड के इतिहास के ऐसे मोड़ पर खड़े हैं कि या तो हम यहां से आगे बढ़ जायेंगे या फिर यहीं अपने समाज और संस्कृति का विनाश देखना शुरू कर देंगे। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने कहा कि मुझे सकारात्मक अहसास है कि जनता भी चाहती है कि जल्द मतदान हो और राज्य में एनडीए की सरकार बने। मैं भी चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
अन्य न्यूज़