लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बांटने वाली ताकतों के खिलाफ वोट करें मतदाता: राहुल

Rahul

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। राज्य में आठ चरणों में मतदान होना है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आरंभ होने के बाद शनिवार को मतदाताओं का आह्वान किया कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों के विरूद्ध’ वोट करें। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘लोकतंत्र मज़बूत करने के लिए बांटने वाली ताक़तों के विरुद्ध अपना वोट ज़रूर डालें। जय हिंद!’’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘आज असम में प्रथम चरण का मतदान है। मैं असम के लोगों विशेषकर युवाओं एवं मेरी बहनों से अपील करती हूं कि आज मतदान स्थल पर भारी संख्या में पहुंचकर वोट करें। असम की प्रगति और सुनहरे भविष्य के लिए वोट करें।’’ असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। राज्य में आठ चरणों में मतदान होना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़