वोट डालो विधायकी पर मिलेगा आपको मिनिस्टर- डॉ. नरोत्तम मिश्रा

Dr. Narottam Mishra
दिनेश शुक्ल । Jul 12 2020 9:15PM

इस दौरान मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी बिगड़ी बना ना सके दुनिया भर के घड़ी साज है हम। कांग्रेस पार्टी अपने बोझ तले दबी जा रही है। उन्होंने कहा जो नेता कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए, वे अब बहुत खुशी महसूस कर रहे है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले 25 सीटों पर उप चुनाव में कांग्रेस और भाजपा नेता जनता के बीच अपनी बात रखकर उन्हें अपने पक्ष में करने में लगी है। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद 23 सीटों और दो सीटें विधायकों की मृत्यु के बाद खाली हुई है जिन पर उप चुनाव होना है। इस बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भाजपा को वोट दोगे तो उन्हें विधायक की जगह मंत्री मिलेगा। प्रदेश के दतिया पहुँचे गृहमंत्री ने यह बता कही।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए, विधानसभा की सदस्यता से भी दिया इस्तीफा

दतिया स्थित ठंडी सड़क स्थित टेऊँराम धर्मशाला में कुशवाहा समाज की बैठक में पहुँचे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाण्डेर विधानसभा उपचुनाव के लिए चर्चा की। बैठक में भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र की संभावित प्रत्याशी श्रीमती रक्षा सिरोनिया के पक्ष में डॉ. नरोत्तम मिश्रा बैठक ले रहे थे। पूर्व विधायक श्रीमती रक्षा सिरोनिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस से बगावत की थी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान श्रीमती रक्षा सिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया भी भाजपा में शामिल हो गए।

इसे भी पढ़ें: शिवराज जी किसान ऋणमाफी पर बहस के लिए किसी भी मंच पर आए कांग्रेस तैयार है- जीतू पटवारी

इस दौरान मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी बिगड़ी बना ना सके दुनिया भर के घड़ी साज है हम। कांग्रेस पार्टी अपने बोझ तले दबी जा रही है। उन्होंने कहा जो नेता कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए, वे अब बहुत खुशी महसूस कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में विधानसभा का उपचुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि आप उप चुनाव में विधायकी पर पर वोट दोगे भाजापा आपको मिनिस्टर देगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़