विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल ने किया लव जिहाद कानून बनने का स्वागत
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल नए भोपाल के संयोजक नीरज प्रजापति ने बताया कि कुछ कट्टरपंथियों द्वारा राजधानी भोपाल और पूरे भारत में यह लव जिहाद का खेल चल रहा है यह बहुत भयनाक है। इसके लिये प्रदेश सरकार ने जो यह पहल की है, वह स्वागत योग्य है।
भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा विधानसभा के अगले सत्र में लव जिहाद के खिलाफ लाए जा रहे विधेयक को लेकर अनेक हिन्दूवादी संगठनों ने इसका स्वागत किया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल नया भोपाल के जिला संयोजक नीरज प्रजापति ने प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद पर लाएं जा रहे सख्त कानून के लिये प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।
इसे भी पढ़ें: मास्क न पहनने वालों को भेजा जाएगा 10 घंटे की जेल
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल नए भोपाल के संयोजक नीरज प्रजापति ने बताया कि कुछ कट्टरपंथियों द्वारा राजधानी भोपाल और पूरे भारत में यह लव जिहाद का खेल चल रहा है यह बहुत भयनाक है। इसके लिये प्रदेश सरकार ने जो यह पहल की है, वह स्वागत योग्य है। लव जिहाद से बहुत सी बहनों की जिंदगी बरर्बाद हो चुकी है और लव जिहाद रोकने का कार्य बिना कानून के अब थोड़ा मुश्किल होता जा रहा था। इस समय यह कानून का प्रस्ताव आना बहुत स्वागत योग्य है।
सरकार प्रदेश में धर्मांतरण के लिए विवाह पर रोक लगाने वाला विधेयक विधानसभा के अगले सत्र में लाने की तैयारी कर रही है। इसे गैर जमानती अपराध घोषित कर मुख्य आरोपी और इसमें सहभागियों को 5 साल की कठोर सजा का प्रावधान किया जा रहा है।@BJP4MP @mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/59bTrpl6Pn
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 17, 2020
अन्य न्यूज़